दिल्ली के नरेला में महिला की गला दबाकर हत्या हत्या के आरोप में महिला का पति हिरासत में
बाहरी दिल्ली के नरेला में पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या पति और पत्नी का अक्षर छोटी-छोटी बातों को लेकर हो रहा था
झगड़ा वहीं पुलिस की मानें तो देर रात दिलशाद ने अपनी पत्नी तरनुम की गला दबाकर हत्या कर दी दिलशाद पेसे से गैस चूल्हे ठीक करने का काम करता है फिलहाल पुलिस ने दिलशाद को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है
वहीं मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एंकर — दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके में दीपक नाम के युवक ने अपनी पत्नी को सिर पर पत्थर मारकर घायल कर दिया व मृत समझकर नाले के अंदर डंप कर वही अपनी 9 महीने की मासूम बच्ची को भी छोड़ कर चला गया। जिसकी सूचना सुबह की सैर करने वाले लोगों ने अलीपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती किया जहां माँ- बेटी की जान बचाई गयी।
जाको राखे साइयां मार सके ना कोय यह कहावत अलीपुर इलाके में सिद्ध हो गई। यहां एक पानीपत के रहने वाले दीपक नाम के युवक ने अपनी पत्नी शिवानी के सिर में जोर से पत्थर मारा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुई और उसे अलिपुर के क्लास फार्म हाउस के पास घने जंगल में नाले के अंदर डाल कर वहां से फरार हो गया ।
पूरी रात घायल महिला और 9 महीने की मासूम बच्ची को जंगल में घायल मा बेहोस पड़ी रही और 9 महीने की मासूम बच्ची भूख से चिल्लाती रही।
दिन निकलते ही जैसे सुबह के वक्त ग्रामीण निवासी वहां घूमने के लिए गए तो उन्होंने बच्ची की आवाज सुनकर इस नाले में देखा तो वहां घायल शिवानी और उसकी 9 महीने की मासूम बच्ची पड़ी हुई थी। इस बात की सूचना स्थानीय लोगों ने अलीपुर थाना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को बाबू जगजीवन राम हॉस्पिटल पहुंचाया जहां से उसकी हालत बिगड़ती देख उसे दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जहां मां और बच्चे की जान बचाई गई।
आरोपी दीपक और उनकी पत्नी शिवानी की 1 वर्ष पहले लव मैरिज हुई थी दोनों पति-पत्नी हरियाणा के पानीपत में रहते हैं । वही एक फैक्ट्री में काम करते हैं लेकिन पिछले कुछ दिनों से शक के चलते पति-पत्नी में झगड़ा होता था । यह पति पत्नी दिल्ली के स्वरूप में नगर भाई के घर आए हुए थे।
जहाँ किसी बात को लेकर इनका आपस मे झगड़ा हुआ । ओर गुस्साए आरोप दीपक ने शिवानी के सिर में जोर से पत्थर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और आरोपी दीपक सोचा कि उसकी मृत्यु हो गई है ।
उसकी डेड बॉडी को डंप करने के इरादे से कैलाश फार्म हाउस के पास नाले के अंदर डाल कर वहां से फरार हो गया।
घायल शिवानी पुलिस को इस पूरी वारदात के बारे में बताया और कहा इस घटनाक्रम में आरोपी दीपक से साथ उनका बड़ा भाई भी शामिल था। अलीपुर थाना SHO संजीव कुमार ने ATO राजीव कुमार ,Asi राजबीर, हेड कॉन्स्टेबल सतेंद्र ,कॉन्स्टेबल नवीन ,कॉन्स्टेबल दीपक और कॉन्स्टेबल विशाल की एक टीम गठित ओर आरोपी दीपक को पानीपत से चंद घण्टो में गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है
नरेला इंडस्ट्रियल थाना पुलिस ने सिविल डिफेंस के 2 जवानों को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया, उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन भी बरामद
दिल्ली पुलिस ने आज मंगलवार को मीडिया से जानकारी साझा करते हुए बताया कि 7 जून को रात के वक्त जितेंद्र सिंह नाम के एक शख्स ने शिकायत दी कि वह अपने भाई के साथ काम से घर लौट रहा था जब वह नरेला औद्योगिक क्षेत्र के पास पहुंचा तो दो लड़के मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उसे थप्पड़ मारते हुए उसका मोबाइल फोन छीन लिया।
इसी दौरान पेट्रोलिंग कर रहे पुलिस की टीम ने उसे देखा और तुरंत उनके पीछे दौड़ी जिनमें से एक लड़का मौके से भागने में सफल रहा तो दूसरे को पुलिस ने पकड़ लिया। दूसरा आरोपी मोटरसाइकिल से फरार होने लगा पीछा कर पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपियों के नाम गौरव जोशी पाना उद्यान नरेला का रहने वाला है
और दूसरा आरोपी आयुष जोकि मामूरपुर नरेला का रहने वाला है। दोनों ने बताया कि वह सिविल डिफेंस के स्टाफ में मार्शल का काम करते हैं। पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कार इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इसे बाकी की पूछताछ जारी है
AA News : Ankit