AA News
Bawana Delhi
Report : Anil Kumar Attri .
……..
दिल्ली पुलिस ने स्नैचिंग और लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले सरगना को किया गिरफ्तार । कई मामलों में था वांटेड यह आरोपी व इसका साथी। नाबालिग लड़कों को देता था स्नैचिंग और लूटपाट की ट्रेनिंग भी।
बवाना थाना पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बवाना हनुमान मंदिर के पास पुल के नजदीक पिकेट लगाकर जांच शुरू की थी।
तभी एक कार वहां आई जिसे पुलिस ने रुकने को बोला तो उन्होंने रुकने की बजाय एक कार को और तेजी से भगा दिया जो पेड़ से टकरा गई जिसके बाद पुलिस ने कार में सवार लोगों से पूछताछ की तो सामने आया कि जिस लुटेरे की पुलिस को तलाश थी है वही है मणि उर्फ किंगपिन 22 साल का है जो बवाना जेजे कॉलोनी का रहने वाला है और इनके साथ ही हाजीकुल शेख 33 साल जिसकी उम्र है इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है ।
ये दोनों स्नैचर्स और लुटेरों की गैंग चलाते थे। इनके पास से दो देसी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस , एक मारुति वैन और एक मोटरसाइकिल समेत 13 फोन बरामद किए है और भी कितने मामलों में यह वांटेड रहा है इसकी छानबीन बवाना थाना पुलिस कर रही है ।
इन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है साथ में एक तीसरे नाबालिक को भी पकड़ा गया था जिसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया है । किंगपिन नाम से मशहूर यह मणि पहले नाबालिगों को स्नैचिंग की ट्रेनिंग देता उसके बाद धीरे-धीरे उन्हें लूट की वारदातों में शामिल करता था। फिलहाल अब यह दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है।
……………. वीडियो के लिए AA News को Youtube पर Subscribe करें व AA News FB पेज को like करें
https://youtu.be/XXRDEZe3HuU
…
बाहरी उत्तरी दिल्ली के जीवन पार्क एरिया में बीती रात हुई बारिश की वजह से गिरा मकान, महिला की मौत।
दरअसल बीती रात तेज बारिश के बाद बादल इंडस्ट्रियल एरिया के जीवन पार्क की गली नंबर 5 में एक गरीब का मकान गिर गया। इस मकान में 62 साल की महिला गीता की मौत हो गई परिवार के दूसरे जो 2 लोग भी सोए हुए थे वह भी थोड़े इंजर्ड हुए लेकिन महिला के ऊपर ज्यादा मलबा गिरा जिससे उनकी मौत हो गई।
बीती रात में काफी तेज बारिश करीब 2 घंटे तक इस एरिया में हुई थी यह पुराना और काफी जर्जर इस गरीब का मकान था जो उस बारिश को झेल नहीं पाया।
सुबह 5:00 बजे के करीब बारिश तो बंद हो गई थी लेकिन मकान जर्जर होने की वजह से अचानक गिर पड़ा। जिसके बाद महिला को तुरंत मलबे से निकालकर रोहिणी के बाबासाहेब आंबेडकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
फिलहाल इस पहली बारिश ने ही इस महिला की जिंदगी छीन ली। जरूरत है लोग आने वाले मानसून में सावधान रहें और खुद को सुरक्षित रखें
।