दिल्ली, रोहिणी एरिया में फुटपाथ से हटाई गई एंक्रोचमेंट व अवैध दुकानें पैदल लोगों को फुटपाथ की बजाय पैदल सड़क पर चलना पड़ता है
AA News
..
दिल्ली के रोहिणी एरिया से निगम पार्षद रितु गोयल ने अपने एरिया में एंक्रोचमेंट हटाने की मुहिम शुरू की।
खासकर मुख्य सड़कों के किनारे फुटपाथ पर ठेले लगाने वाले और सब्जी फल बेचने वालों का कब्जा हो गया है।
लोगों को फुटपाथ की बजाय सड़क के ऊपर से चलना पड़ता है क्योंकि फुटपाथ पर तो वह दुकानें सज गई है। इसी मुहिम के तहत आज नगर निगम ने कमर कसी और कई दुकानों को हटाया जो अवैध रेडियां लगाई गई थी उन्हें भी नगर निगम की गाड़ी उठा ले गई। जरूरत है लोग भी आजीविका के साथ-साथ इस चीज पर भी ध्यान दें कि उनकी वजह से राहगीरों को समस्या ना हो क्योंकि लोग फुटपाथ की बजाय सड़क पर चलेंगे तो एक्सीडेंट होकर उनकी जान भी जा सकती है।
खुद की दुकानदारी के लिए दूसरों की जान जोखिम में डालना कितना उचित है। इसलिए इस मुहिम की सभी ने तारीफ की और कहा कि इस तरह की मुहिम पूरी दिल्ली में चलनी चाहिए और इन रेहड़ी पटरी के लिए एक अलग से व्यवस्था कर जगह बना दी जानी चाहिए ताकि वे भी अपना रोजगार कर सकें