AA News
रिपोर्ट : अनिल कुमार अत्तरी
आवारा लोग शौचालयों की पानी की टँकी व टूंटी चुराते है : पार्षद राधा रानी
अधिकारियों को बंद करने को मना किया है : पार्षद राधा रानी
मंगोलपुरी के भी निगम शौचालयों पर रहता है ताला : MLA राखी बिडलान
सुलतानपुर माजरा विधानसभा के मंगोलपुरी स्थित इंदिरा पार्क के पास लाखों रुपए की लागत से नगर निगम के टॉयलेट बनाए गए हैं। यहां चार टॉयलेट नगर निगम की तरफ से बनाए गए हैं । पार्क में बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे पुरुष सभी पहुंचते हैं साथ ही यहां मुख्य सड़क भी है। इस लिहाज से इन टॉयलेट की काफी जरूरत होती है लेकिन पिछले कई दिनों से पूरा दिन इन टॉयलेट के बाहर ताले लगे रहते हैं।
केवल एक ही टॉयलेट खुला था जिसके ऊपर पानी की टंकी नहीं मतलब साफ है कि जो प्रयोग के लायक नहीं है वहीं टॉयलेट खुला था बाकी तीन टॉयलेट बंद है । इस बारे में जब स्थानीय निगम पार्षद राधा रानी से बात की गई तो वह उस वक्त किसी जरूरी काम से अपने वार्ड से बाहर थी तो उन्होंने फोन पर बताया कि उन्होंने कई बार कर्मचारियों को टॉयलेट बंद न करने के लिए बोला है। साथ ही राधा रानी ने बताया कि कर्मचारियों ने टॉयलेट बंद करने की वजह बताई की आवारा लोग यहां इन टॉयलेट के ऊपर की टंकी तक उतार ले गए साथ ही अंदर की टोंटी तक खोले जाते हैं । इन्हीं नशेड़ियों से बचने के लिए कर्मचारियों ने लॉक लगाया है और दोबारा फिर वह कर्मचारियों को ऐसा नहीं करने के लिए शक्ति से बोलेंगे।
ये टॉयलेट मंगोलपुरी और सुल्तानपुरी विधानसभा के आखिरी सिरे पर है तो दोनों विधानसभाओं को इनका फायदा होता है। आम आदमी पार्टी की विधायक राखी बिडलान ने कहा कि मंगोलपुरी के अंदर भी निगम के बड़ी संख्या में इसी तरह शौचालय लॉक लगाकर बंद कर दिए गए हैं। इसे राखी बिडलान ने एक बड़ा घोटाला बताया ।
नशेड़ीयों द्वारा शौचालय के अंदर सामान चोरी की बात कही गई तो राखी का कहना था कि ऐसे असामाजिक लोगों के डर से यदि काम बंद करेंगे तो कोई भी काम नहीं हो पाएगा। साथ ही उन्होंने इसे स्वच्छ भारत अभियान पर नगर निगम द्वारा लगाया जा रहा है पलीता कहा। दरअसल यहां विधायक व पार्षद दोनो ही आम आदमी पार्टी से है।
वीडियो
जरूरत है जिस काम के लिए शौचालयों को बनाया गया उस काम में आए और यदि कोई असामाजिक लोग इस तरह का कार्य करते हैं तो जरूरत है f.i.r. करवा कर उन पर उचित कार्यवाही करवाई जाए। अब देखने वाली बात होगी कि नगर निगम के शौचालय कब खुल पाते हैं।
…