AA News
Ashok Vihar , PS Area Bhart Nagar
सेना से रिटायर्ड ब्रिगेडियर का परिवार महज तीन घंटे के लिए दिवाली की खरीदारी करने बाहर क्या गया चोरों ने पूरा घर साफ़ कर दिया। दिन दहाड़े हुयी इस चोरी में चोरों ने बड़े इत्मीनान से पुरे घर के तलाशी ली। ब्रिगेडियर बीके खन्ना दिवाली पर अपने बच्चों के पास दुबई गए हुए थे –घर में ब्रिगेडियर खन्ना की सास और अमेरिका से आयी बहन करोल बाग़ ख़रीददारी करने गयी थी — शाम करीब साढ़े छह बजे आयी तो पूरा घर खुला और अस्त व्यस्त मिला — अनुमान के मुताबिक चोरों ने गोल्डन , सोने चांदी की ज्वेलरी सहित लाखों रुपये पर हाथ साफ़ किया है –भारत नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है —
नार्थ वेस्ट जिले में चोरों और लुटेरों का कहर जारी —
सेना से रिटायर्ड ब्रिगेडियर के घर दिन दहाड़े चोरी —
महज ढाई घंटे में डायमंड , गोल्ड और चांदी सहित लाखों की चोरी —
जी हां , नार्थ वेस्ट जिले में चोरों और लूटेरों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है — तसवीरें भारत नगर थाना क्षेत्र के अशोक विहार फेज -3 की है जहाँ चोरों ने आज शाम सेना से रिटायर्ड ब्रिगेडियर बीके खन्ना के घर महज ढाई घंटे में घर मौजूद हीरे , सोने और चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपये ले उड़े — घर में जगह जगह बिखरा सामान इस बात की गवाही दे रहा है की चोरो ने किस कदर पुरे इत्मीनान से घर की तलाशी ली है —इस घर में सेना से रिटायर्ड बीके खन्ना रहतें है –ब्रिगेडियर खन्ना के दिवाली पर अपने बेटे से मिलाने दुबई गए हुए थे –घर में उनकी सास और अमेरिका से आयी बहन थी –दोनों बहने दिवाली की खरीददारी करने शाम चार बजे करोल बाग़ गयी हुई थी —शाम साढ़े छह बजे घर आयी तो घर की हालत अस्त व्यस्त मिली —
वीडियो
वीडियो
चोरों ने केवल हीरे , सोने और चांदी और नगदी पर ही हाथ साफ़ नही किया है — इनमें डॉलर भी है —चोर घर से क्या और कितना सामान ले गए है यह तो ब्रिगेडियर खन्ना के दुबई से आने पर ही पता चलेगा –लेकिन रिश्तेदारों का अनुमान है की चोरों ने करीब 15 लाख रूपये की ज्वेलरी और नगदी पर हाथ साफ किया है —ब्रिगेडियर की ,अमेरिका से आयी सास की बहन का पर्स भी घर पर ही था जिसमें 80 हज़ार रुपये थे —ब्रिगेडियर खन्ना ने इसकी सूचना दुबई से फ़ोन पर अपने मित्र को दी —
घर में ब्रिगेडियर खन्ना की बन्दूक भी रखी थी जिन्हे चोरों ने हाथ तक नहीं लगाया —चोरों ने जिस तरह और जिस वक्त पर घटना को अंजाम दिया उससे साफ़ है की चोरों ने पहले घर की रेकी की थी —पुलिस को आस पास के सीसीटीवी कमरों से जानकारी मिली है की घर में चार चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है –वे चार चोर कौन है भारत नगर थाना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है