AA News
Kirari Delhi
बाहरी दिल्ली के किराड़ी इलाके में रेलवे अंडरपास और पुलिस थाना बनाने क मांग को लेकर स्थानीय विधायक ऋतुराज ने स्थानीय संसद डॉ उदित राज को रावण का प्रतीक बनाकर रेलवे फाटक पर उनका पुतला फूंका।
ऋतुराज ने चेतावनी दी कि यदि सांसद ने जल्द इस पर काम शुरू नहीं किया तो उन्हें किराड़ी में घुसने नहीं दिया जाएगा।
अब उदितराज पर उंगली उठाने वाली AAP ने क्या दिल्ली सरकार अधीन सभी मांगे पूरी कर दी है या सिर्फ दुसरो पर उंगली ही उठाकर अपने नही हुए कामो से ध्यान भटकाया जा रहा है इसका निर्णय लोगों के मत द्वारा ही होगा।
नार्थ वेस्ट लोकसभा क्षेत्र संसाद किराड़ी के लिए सबसे बड़े रावण है ये कहना है आम आदमी पार्टी का । इनका कहना है यही वजह है की उनका ध्यान किराड़ी में रेलवे अंडरपास बनवाने और यहाँ की कानून व्यवस्था पर नहीं है। इस तरह के आरोप लगते हुए आम आदमी पार्टी के विधायक ऋतुराज ने स्थानीय सांसद डॉ उदित राज का पुतला रेलवे अंडरपास पर फूंका
डॉ उदित राज के पुतले को रावण की शक्ल देकर किराड़ी मैन रोड से फाटक तक मार्च निकला गया ऋतुराज ने कहा की अब किराड़ी की जनता को उदित राज से आज़ादी चाहिए ।
किराड़ी में सुल्तान पूरी से रोहतक रोड को जोड़ने के लिए रेलवे अंडरपास की मांग बेहद पुरानी है । यहाँ कानून व्यवथा और जाम की समस्या हर चुनाव में के बड़ा मुद्दा होता है । अब जब लोकसभा चुनाव की आहात हो चुकी है तो फिर नेताओं को इसकी याद आने लगी है ।
ये दोनों मामले केंद्र सरकार से जुड़े है लिहज़ा ऋतुराज चेतावनी दे रहे है की अदि उनकी मांग नहीं माने गयी तो सांसद उदित राज की किराड़ी में घुसने नहीं दिया जाएगा ।
जाहिर है राजनीति में रामलीला और रावण का प्रयोग भी खूब हो रहा है। आम आदमी पार्टी ने उदित राज को रावण बताकर वे तमाम मुद्दे उठाये जो सांसद के अधिकार क्षेत्र में आते है। लोकसभा चुनाव की तैयारियों की मोड में आ चुकी आप बीजेपी सांसद को नक्कारा सांसद करार देने में जुटी है । अब जनता इन्हे कितनी गंभीरता से लेती है यह देखना अभी बाकी है ।
Video
अब उदितराज पर उंगली उठाने वाली AAP ने क्या दिल्ली सरकार अधीन सभी मांगे पूरी कर दी है या सिर्फ दुसरो पर उंगली ही उठाकर अपने नही हुए कामो से ध्यान भटकाया जा रहा है इसका निर्णय लोगों के मत द्वारा ही होगा।