AA News
#Wajirabad_Sangam_Vihar
Report : Anil Kumar Attri
इनका आरोप संगम विहार कॉलोनी में DSIIDC के भ्रष्टाचार में 11 करोड रुपए की बर्बादी क्योंकि समस्याएं जस की तस है और विधायक के मौन रहने पर उठाए सवाल।
कप्तान सिंह सांगवान का आरोप है कि दिल्ली सरकार द्वारा तिमारपुर की अनधिकृत कॉलोनी संगम विहार वजीराबाद में पिछले 3 से 4 वर्षों से पानी की निकासी नहीं होने से सभी लोग नरकीय जीवन जी रहे हैं।
इनका कहना है कि 2013 से 2018 तक कॉलोनी में विकास के नाम पर दिल्ली सरकार के DSIIDC के माध्यम से लगभग 11 करोड रुपए जनता के पैसे यहां घोटाले और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। इनका आरोप है कि इस पर दिल्ली सरकार के विधायक पंकज पुष्कर भी मौन है क्यों नहीं वह आवाज उठा रहे ? इनका कहना है कि इस रकम से डरनेज सिस्टम, सड़क और निर्माण कार्यों का कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था जिसे 2013 से 14 में पूरा करना था।
कंपनी ने आनन-फानन में सभी सड़कें डीएसआईआईडीसी की देखरेख में बना दी और 2014 से पहले यह काम निपटा दिए। साथ ही दूसरी दूसरी बार दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही कॉलोनी में फिर से सड़क , ड्रेनेज और पानी की लाइनों के लिए ठेका दिया गया। क्षेत्रीय विधायक और डीएसआईआईडीसी की निगरानी में यहां सड़क और पानी की लाइन शुरू कर दी और 2018 तक 80% कार्य को अंजाम देने की घोषणा कर दी जिसमें मात्र एक ऊपरी लेयर का कुछ काम बाकी दर्शाया गया है, बाकी पूरा काम कर दिया गया, लेकिन उसके बाद इनमें से एक भी समस्या हल नहीं हुई ना डरनेज सिस्टम चल पा रहा है ना गलियां सुधार हो पाई न ही पानी की निकासी हो पा रही है। सभी समस्याएं ज्यों की त्यों है तो आखिर करीब 11 करोड रुपए गए कहां ? क्या इनको ऐसे ही बर्बाद कर दिया गया या मिलीभगत कर इन पैसों को बड़ा घोटाला कर बांट लिया गया ये आरोप है कांग्रेस नेता के, क्योंकि पूरे 11 करोड रुपए लगते तो कॉलोनी का उद्धार हो सकता था।
Video
इन सबकी जवाबदेही के लिए कप्तान सिंह सांगवान ने कहा कि वह एंटी करप्शन के समक्ष यह सभी कागजात लेकर पेश होंगे ताकि जनता को वह न्याय दिला सके । आखिरकार जनता के टैक्स का पैसा कहां गया साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कप्तान सिंह सांगवान ने कहा कि रिहायशी इलाकों से संगम विहार में तारे हटवाने , खाली पड़ी लैंड पर कम्युनिटी सेंटर बनवाने, स्कूल का निर्माण करवाने , कूड़ा घर की जमीन उपलब्ध करवाने , मेट्रो फीडर बस सेवा दिलाने के लिए इन मोर्चे पर विधायक सफल नहीं हुए हैं ।
साथ ही कप्तान सिंह सांगवान ने कहा कि यहां की स्थानीय निगम पार्षद जो किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साथ में मौजूद थी इनका दावा है कि पार्षद की तरफ से कई बार निगम पार्षद ने सदन में भी इस मुद्दे को उठाया और शिकायतें की है बावजूद उसके यहां इस भ्रष्टाचार की तरफ निगम ध्यान नहीं दे रहा है क्योंकि निगम का भी बड़ा भ्रष्टाचार है। क्या कहा कप्तान सिंह सांगवान और अमर लता सांगवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ? क्या क्या मुद्दे उठाए वह सब आप इन्हीं से इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनिए।
Video