AA News
Sanjay Gandhi Transport Nagar
दिल्ली के संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पर सैकड़ों की संख्या में ट्रांसपोर्टरों सुबह ही इकट्ठे हो गए। ट्रांसपोर्टरस ने संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर पर टायर जलाए और नारेबाजी की। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर से किसी भी सामान से भरी हुई गाड़ी को बाहर नहीं जाने दिया गया…
अगर किसी ट्रक चालक ने संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर से बाहर जाने की कोशिश भी की तो उसकी ट्रक को वहीं रोक दिया गया यहां तक कि कई ट्रक चालकों की पिटाई और ट्रक पर तोड़फोड़ भी की गई इतना ही नहीं गुस्साए ट्रांसपोर्टरों ने हाईवे एनएच-1 को भी जाम कर दिया …खाली गाड़ियों को पार्किंग में खड़ा किया जा रहा है।
इसी दौरान ट्रांसपोर्ट पर हंगामा करते हुए नेशनल हाईवे दिल्ली-चंडीगढ़ रोड पर भी आए। कुछ वक्त के लिए हाईवे को जाम किया और कई गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। साथी जो ट्रक ड्राइवर चक्का जाम में ट्रक चलाते हुए मिले उनके साथ मारपीट भी की गई।
दरअसल ट्रांसपोर्टरस ने आज से पूरे देश में ट्रकों की हड़ताल की घोषणा की है जो गाड़ियां माल लेकर रास्ते में थी वही गाड़ी आज वापस आ रही है।
पूरे हंगामे का वीडियो
https://youtu.be/oTcG-YeWJJk
वीडियो
नई गाड़ियां कोई ट्रांसपोर्टर अपलोड नहीं कर रहा है और उसके साथ मारपीट की जा रही है । ट्रांसपोर्टर ने डीजल को जीएसटी में लाने और टोल बैरियर हटाने के मुद्दे पर देश भर में अनिश्चितकालीन चक्का जाम की घोषणा की हुई है जो आज से जारी है। ट्रांसपोर्टरस का कहना है कि जितना टोल कलेक्शन पूरे साल में देश भर से इकट्ठा होता है उतना टोल टैक्स ट्रांसपोर्टर खुद पहले ही देने को तैयार है लेकिन टोल बैरियर नहीं हो । टोल कलेक्शन से ज्यादा का डीजल टोल बैरियर पर जल जाता है । इसी मुद्दे को लेकर यह हड़ताल हंगामा जारी है।
फिलहाल अभी तक ट्रांसपोर्टरस की सरकार के साथ कोई बातचीत होती नजर नहीं आ रही है और यह हड़ताल लंबी चलती है तो जरूरी सामान की चीजो की काफी दिक्कत आ सकती है।
वीडियो
वीडियो