AA News
वजीरपुर कॉलोनी ( भारत नगर थाना। जिला नार्थ-वेस्ट )
दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके की वजीरपुर जे जे क्लस्टर कॉलोनी में एक युवक की चाकुओ से गोदकर हत्या
रात दो बजे लड़की के साथ ये युवक अपनी झुग्गी के पास टहल रहा था उस दौरान हुआ हमला।
देर रात की घटना घटना के वक़्त युवक के साथ एक लड़की भी थी जो उसकी गर्ल फ्रेंड बताई जा रही है उसके साथ युवक की शादी हो चुकी थी या नही ये अभी स्पष्ट नही हो पाया है । हत्या की वजह पुलिस की तरफ अभी साफ नही हो पाई है
चश्मदीदों की माने तो हत्या की वजह पानी को बॉटल से पहले पानी पीने को लेकर झगड़ा था
युवक के करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा चाकुओं से वार किए गए है जिसे नजदीक के दीपचन्द बन्धु अस्पताल में ले जाया गया था जहाँ डॉक्टरों ने उसे मर्त घोषित कर दिया
भारत नगर थाना पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भिजवा दिया है और पूरे मामले की जाँच कर रही है।
— दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके की वजीरपुर जे जे क्लस्टर कॉलोनी में करन @ सागर उर्फ अली नाम के 21 साल के एक युवक की चाकुओ से गोदकर हत्या। रात करीब दो बजे लड़की के साथ ये युवक अपनी झुग्गी के पास टहल रहा था उस दौरान हुआ हमला । लड़की युवक की पत्नी थी ये वैसे रिलेशन में रह रहे थे ये अभी पुष्टि नही । मृतक भी पिछले सप्ताह ही जेल से बाहर आया था । देर रात की घटना घटना के वक़्त युवक के साथ एक लड़की भी थी जो उसकी गर्ल फ्रेंड बताई जा रही है जिससे मृतक की शादी हो चुकी थी या नही ये अभी पुष्ट नही है । हत्या की वजह पुलिस की तरफ अभी साफ नही हो पाई है । चश्मदीदों की माने तो हत्या की वजह लड़की ही बताई जा रही है जो उस वक़्त उस युवक के साथ थी । युवक के करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा चाकुओं से वार किए गए है जिसे नजदीक के दीपचन्द बन्धु अस्पताल में ले जाया गया था जहाँ डॉक्टरों ने उसे मर्त घोषित कर दिया । भारत नगर थाना पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू। जगजीवन राम अस्पताल भिजवा दिया है और पूरे मामले की जाँच कर रही है। मृतक मूल रूप से जहांगीरपुरी का रहने वाला है यहां लड़की के साथ घर से दूर आकर झुग्गी में रह रहा था और ढोल बजाने का काम करता था । नार्थ-वेस्ट जिले की भारत नगर थाना पुलिस अब हत्यारोपी की तलास में जुटी है और आशंका है कि हत्या का आरोपी अभी नाबालिग है और मृतक का ही दोस्त है । ये शुरुआती जानकारी है जैसे ही मृतक के परिजन सामने आएंगे तो पुख्ता जानकारी सामने आएगी
अपडेट–
– नार्थ-वेस्ट दिल्ली के वजीरपुर JJ कॉलोनी में युवक की चाकुओ से गोदकर हत्या। हत्या का आरोप मृतक के ही दोस्त पर जो अभी फरार। चश्मदीदों ने बताया रात दो बजे गली में अपनी पत्नी व दो दोस्तों के साथ घुम रहे थे मृतक। पानी की बॉटल से पहले पानी पीने को लेकर हुए गाली गलौच और आपसी झगड़े में मर्डर। तीसरे साथी ने पानी की बॉटल पर झगड़ा बताया पर असली वजह की जांच में पुलिस जुटी और साथ मे मौजूद मृतक की पत्नी से भी ले रही है जानकारी।
वी ओ –1
दिल्ली के भारत नगर थाना इलाके की वजीरपुर जे जे क्लस्टर कॉलोनी में सागर उर्फ अली नाम के 21 साल के एक युवक की चाकुओ से गोदकर हत्या इस गली में कर दी गई। रात करीब दो बजे लड़की के साथ ये युवक अपनी झुग्गी के पास टहल रहा था उस दौरान हुआ है ये हमला । लड़की युवक की पत्नी थी या वैसे रिलेशन में रह रहे थे ये अभी पुष्टि नही । देर रात की घटना घटना के वक़्त युवक के साथ एक लड़की भी थी जो उसकी गर्ल फ्रेंड बताई जा रही है जिससे मृतक की शादी हो चुकी थी या नही ये अभी पुष्ट नही है । हत्या की वजह पुलिस की तरफ अभी साफ नही हो पाई है । चश्मदीदों की माने तो हत्या की वजह बोतल से पहले पानी पीने को बताया जिसपर मृतक सागर की अपने दूसरे साथी से गाली गलौच व झगड़ा हो गया और दूसरा साथी घर गया और चाकू लेकर आया। चाकू से सागर पर कई वार कर दिए जिसमे सागर की मौत हो गई और ये दोस्त फरार हो गया।
बाईट — कुंदन चश्मदीद मृतक का दोस्त
वी ओ 2
सागर पर करीब आधा दर्जन से भी ज्यादा चाकुओं से वार किए गए है जिसे नजदीक के दीपचन्द बन्धु अस्पताल में ले जाया गया था जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । भारत नगर थाना पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बाबू जगजीवन राम अस्पताल भिजवा दिया है और पूरे मामले की जाँच कर रही है। मृतक मूल रूप से जहांगीरपुरी का रहने वाला है यहां लड़की के साथ घर से दूर आकर झुग्गी में रह रहा था । नार्थ-वेस्ट जिले की भारत नगर थाना पुलिस अब हत्यारोपी की तलास में जुटी है और आशंका है कि हत्या का आरोपी अभी नाबालिग है और मृतक का ही दोस्त है ।
।।