AA News
Jahagirpuri
New Delhi
Video
Video Car Fire
..
जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास चलती कार में लगी आग बाल-बाल बचे कार सवार दो युवक।
गर्मी के मौसम में चलती गाड़ियों में आग लगने की घटनाएं भी ज्यादा बढ़ने लगी है जरूरत है आप अपनी गाड़ी में चलने से पहले पूरी तरह उसका पानी आदि चेक कर ले। गाड़ी चलाते वक्त गाड़ी की हिट बताने वाले मीटर पर भी नजर रखें । आज दोपहर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के पास रिट्ज कार धू-धू कर जली। यह रिट्ज कार जहांगीरपुरी एरिया में सड़क पर आ रही थी उसी दौरान इसके आगे के हिस्से में कुछ धुआं उठा। धुंए को देखकर कार में सवार दो युवक कार से बाहर आए और वह धुंए को देखने वाले थे कि किस वजह से गाड़ी से धुआं उठ रहा है तभी गाड़ी में आग लग गई कुछ ही सेकंड में इस आग ने पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। आग में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन यह देखिए किस तरह से पूरी कार आग के हवाले हो गई है। यदि दोनों शख्स कार से उतरने में थोड़ी भी देर करते तो हादसा जानलेवा भी हो सकता था। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर को सूचना दी दमकल की गाड़ी पहुंची तब तक यह पूरी गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी।
आग किस कारण लगी यह जांच का विषय है। गाड़ी पेट्रोल से चल रही थी और इसमें CNG भी थी या नहीं यह जांच का विषय है साथ ही गाड़ी में आग क्यों लगी यह भी जांच का विषय है लेकिन जरूरत है इस गर्मी के मौसम में हर शख्स अपनी गाड़ी की पूरी जानकारी रखें और थोड़ी कमी दिखाई देने पर मैकेनिक को दिखाएं और उससे आपात स्थिति में बचाव की सलाह जरूर लें ।
अपडेट 09:00pm – कार मालिक का कहना है कार पेट्रोल पर थी कोई CNG नही लगी थी साथ ही कार में एक ही शख्स सवार था ।