AA News
रोहिणी, नई दिल्ली।
रोहिणी जोन ऑफिस पर बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए है ये सफाई कर्मचारी। अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से ये सफाई कर्मचारी हड़ताल पर हैं । आज रोहिणी नगर निगम के जॉन आफिस पर इकट्ठा हुए ये सब
और जॉन की डिप्टी चेयरमैन कनिका जैन की शव यात्रा कई किलोमीटर निकालकर उनके आवास की ओर बढ़ रहे हैं बड़ी संख्या में ये सफाई कर्मचारी।
पुलिस बैरिकेटिंग करके मशक्कत के बाद इन्हें रोकने की कोशिश में जुटी है दरअसल पिछले कई दशकों से सफाई कर्मचारी नगर निगम की नौकरी कर रहे हैं काम में लगे हुए हैं पर इनको स्थाई नहीं किया गया । साथ ही लंबे वक्त से दिन सफाई कर्मचारियों की मांग है कि उनके एरियर बाकी है वह भी नहीं मिल पा रहे हैं साथ में बार बार इनका वेतन रुक जाता है जो हड़ताल के बाद ही नहीं मिलता है ।
इस तरह की कई समस्याओं से परेशान होकर आखिर कार्य सफाई कर्मचारियों का गुस्सा फूट पड़ा है । आज सड़क पर जाम लग गया और कनिका जैन डिप्टी चेयरमैन का पुतला उनके आवास के पास जाकर इन लोगो ने जलाया है ।
वीडियो 1
वीडियो 2
वीडियो 3
वीडियो
फिलहाल दिल्ली में जगह जगह कूड़े के ढेर लग रहे है और अभी तक समाधान नज़र नही आ रहा ।