AA News
स्वरूप नगर
Video
वीडियो
Youtube पर AA News लोकल खबरों के लिए Subscribe जरूर करें।
नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के स्वरूप नगर थाना एरिया में क्राइम लगातार बढ़ता जा रहा है। लूटपाट और चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। घटनाओं के बाद कुछ पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई पुलिस ने बैरीकेटिंग लगाकर मुस्तैदी भी बढ़ाई लेकिन चोर है कि अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे जिससे साफ है कि उन्हें पुलिस का डर बिल्कुल नहीं है। बीती रात को कुशक नंबर दो में एक मोबाइल की दुकान को चोरों ने दोबारा फिर अपना निशाना बनाया। स्वरूप नगर थाना एरिया के कुशक नंबर दो कि इस मोबाइल की दुकान में चोरों ने 26 जनवरी को भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दोबारा 26 जनवरी आने से पहले ही चोरों ने फिर इसी दुकान पर उसी तरीके से चोरी को अंजाम दिया और पूरी दुकान के मोबाइल और कुछ डिवाइस चुराकर ले गये। इस बार दुकान में चोरों से बचने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे लेकिन चोर इतने शातिर थे कि सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी साथ ले गए। अभी तक चोरों का पकड़ा जाना तो दूर चोरो की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। इसी रात स्वरूप नगर थाना इलाके में एक ज्वेलरी की दुकान भी बाल बाल बची यहां ज्वेलरी की दुकान के ताले काटकर शटर को ऊपर उठा दिया था लेकिन पुलिस का कहना है कि गस्त करते हुए पुलिस को यह सब दिखाई दिया तो पुलिस की भनक लगते ही भागते हुए चोर पुलिस की गिरफ्त में तो नहीं आये लेकिन यहां चोरी होने से बच गई।
इस तरह चोरी की घटनाओं के लगातार बढ़ने से यहां दुकानदारों में काफी रोष है। दुकानदारों ने 2 दिन पहले स्वरूप नगर थाने पर जा कर अपना विरोध भी जताया था। उस दिन इन सभी दुकानदारों नत्थूपुरा एरिया की सभी मार्केट बंद करके स्वरूप नगर थाने पर पहुंचकर अपना विरोध जताया था। पुलिस ने चोर और लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया था अभी तक नत्थूपुरा के श्री राम ज्वेलर्स की लूटपाट के आरोपी लुटेरो का सुराग पुलिस नहीं लगा पाई । न ही दीपक ज्वैलर्स के यहां हुई चोरी की वारदात को सुलझा पाई है। साथ ही कुशक नंबर दो में एक महीने पहले हुई चोरी की वारदात को भी पुलिस नहीं सुलझा पाई थी कि दोबारा से फिर उसी दुकान में चोरी हो गई। अब अपनी दुकान और सामान की सेफ्टी के लिए लोग काफी चिंतित है।