AA News
New Delhi
दिल्ली में महिला चोरनियो का गैंग सक्रिय हो जाइए सावधान। यदि पुरुष दुकान में है और आपकी दुकान में महिलाएं को चोरी करती है तो आप उनकी तलासी भी नहीं ले पाते आप शायद महिलाओं को कुछ कहने से भी हिचकेंगे क्योंकि मामला महिला से जुड़ा है कहीं उल्टा आप पर ही छेड़खानी आदि का मुकदमा महिलाएं दर्ज न करवा दे। लेकिन ये महिलाएं इतनी शातिर हैं कि यदि दुकानदार महिला मालिक है तो वहां भी चोरी को बखूबी अंजाम देती है यह देखिए रानी बाग का यह बुटीक रानी बाग के इस बूटिंग में यह महिला चोरनी घुसी और चोरी को अंजाम दिया। घटना गत वर्ष 19 दिसम्बर की है । अपनी साड़ियों में इन्होंने 10 से 12 सूट छिपा लिए देखिए इनका सूट छुपाने का तरीका । इनकी रानी बाग थाने में भी शिकायत की गई लेकिन अभी तक सीसीटीवी के बावजूद भी इन महिला चोरनियो के गैंग की शिनाख्त नहीं हो पाई है ।
यह पहला मामला नहीं है बल्कि इस तरह की कई चोरियों दूसरे दुकानदारों के यहां भी हुई है अक्सर दुकानदार इस तरह की चोरनियों का निशाना बनते रहते हैं और कई बार तो दुकानदार चोरी छोटी होने के कारण पुलिस के झमेले में नहीं पड़ना चाहते, अपनी दुकान बंद करके उस दिन का रोजगार बिल्कुल ठप करके वे पुलिस स्टेशन के चक्कर कैसे लगाए लेकिन इस तरह की महिला चोरनियो का गैंग दिल्ली में पहले पकड़ा भी जा चुका है लेकिन इस तरह के कई गैंग दिल्ली में सक्रिय है जो चोरी को अंजाम देते हैं । ये महिलाएं 5 से 6 के झुंड में आती है जिनमें से एक से दो से तीन महिलाएं कुछ सामान लेने लगती है बाकी कुछ सामान देखने लगती है उसी दौरान दूसरी चोर महिला चोरी की वारदात को अंजाम दे देती है। फिलहाल इस मामले में रानी बाग थाना पुलिस जांच में जुटी है अभी तक महिला चोरनियो की शिनाख्त नहीं हो पाई है।