दिल्ली के रोहिणी साउथ थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ASI का शव मिलने से सनसनी फैल गई… हैरत की बात ये है कि थाने के अंदर गोली चली लेकिन किसी को पता नही चला… पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है…
गुरुवार सुबह रोहिणी साउथ थाने की तीसरी मंजिल पर बनी बैरक में ASI रमेश का शव थाने के स्टाफ को मिला… उसके सीने में गोली लगी थी… सर्विस रिवॉल्वर पास ही पड़ी हुई थी… फौरन पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुचे… पुलिस के मुताबिक मौके से कोई सुसाइड नोट नही मिला है… शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है हालांकि पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है…
रमेश मूलरूप से बिहार का रहने वाला है… दिल्ली के नरेला पुलिस कॉलोनी में वो अपनी पत्नी और 2 बच्चो के साथ रहता था… रमेश की मालखाने में तैनाती थी और घटना के वक्त वो ड्यूटी खत्म करके अपनी बैरक में आराम कर रहा था…
आप दिल्ली एनसीआर की छोटी छोटी खबरों के लिए इस वेबपोर्टल पर विजित जरुर करें साथ ही आप हमे youtube पर भी subscribe कर सकते है
पुलिस के जवान ने ख़ुदकुशी की तो उसकी वजह क्या है ये जांच का विषय है क्योकि कठिन परिक्षण के बाद जवान तैयार होता है और एक जवान का इस तरह से देहावसान हो जाना पुलिस के लिए काफी बड़ी क्षति है. जरूरत है 24 घंटे ड्यूटी और छुट्टी के वक्त पर ड्यूटी से जुड़े फोन सुनना और जवाब देते रहना इस तरह से बेहद डिप्रेशन देने वाली दिल्ली पुलिस की नौकरी बन गई है. ये भी साफ़ है कि आवश्यकता के हिसाब से पुलिस बल की संख्या काफी कम है और अक्सर काम का भार रहता है और जिसका कही न कही मानसिकता पर भी असर पड़ता है .