दिल्ली मेट्रो में महिला से मिले पिस्टल और कारतूस
AA News
जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ जवानों ने एक महिला को भारी मात्रा में कारतूस,नकदी और सोने के गहनो के साथ पकड़ा है। महिला से दिल्ली पुलिस समेत दूसरी सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही है। बरामद सामान को काफी अच्छी तरह से छुपाकर महिला कही ले जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला की पहचान इन्द्र पाल कौर के रूप में हुई है। वह मुखर्जी नगर इलाके में परिवार के साथ रहती है। रविवार शाम पौने सात बजे जीटीबी नगर मेट्रो स्टेशन पर सीआईएसएफ जवान कांस्टेबल मिलान घोष एक्स रे मशीन पर तैनात थे। उन्होंने महिला के बैग में पिस्टल और कारतूस देखे थे। महिला को तुरंत रोका गया। उसका बैग कब्जे में लिया और अधिकारियों को महिला के बारे में सूचना दी। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर महिला कांस्टेबल की सहायता से महिला इन्द्रपाल कौर को पकड़ लिया। बैग की तलाशी लेने पर पिस्टल, आठ कारतूस, लाखों रुपए के सोने के गहने, 91 हजार दो सौ तीस रुपए भारतीय करेंसी और सौ यूएस डॉलर बरामद किये। प्राथमिक जांच में इन्द्रपाल कौर ने बताया कि वह तिलक नगर जा रही थी। हथियार कहां से लाई और कहां पर इस्तेमाल करने थे। महिला से कोई पुख्ता जवाब नहीं मिला। लेकिन पिस्टल,नकदी और गहनों के मिलने से अधिकारियों को शक है कि यह कोई वारदात को अंजाम देने की फिराक में थी।
CISF apprehended a lady with desi kata & live rounds at GTB Nagar Metro Station:
On 24.12.2017, at about 1635 hrs, during baggage screening of a lady passenger through X-BIS machine at GTB Nagar Metro Station Constable Milan Ghose of CISF noticed the image of a pistol and live rounds. Immediately, he stopped the conveyer belt as well as passenger and informed the matter to his senior. The bag was physically checked in presence of the lady passenger and a country made pistol along-with 08 live rounds (3.25) was recovered. The lady was identified as Inder Pal Kaur, aged about 36 yrs, W/O Surinder Singh, R/O 1149, Ground floor, Dr. Mukherjee Nager, North West Delhi. The matter was informed to the Senior Officers and Station Controller. She was brought to the Station Control Room along-with her luggage. On enquiry, she revealed that she was going to Tikal Nagar and having huge cash, foreign currency & gold items. Details are as under:-
1. INR.91,230/-,
2. 100 USD and
3. Gold items ( Necklace-02, Ring-03, Locket-02, Earring-02)
Delhi Metro Rail Police, Kashmere Gate was called. On arrival of DMRP, Mrs Inder Pal Kaur along-with seized said items were handed over to them for further legal action.