AA News
दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल मामले में पीड़ित परिवार को आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मिलने के लिए अपने आवास पर बुलाया था पीड़ित परिवार का धरना मैक्स अस्पताल के आगे लगातार जारी है रात को भी ये परिवार यहीं पर रुकता है ठंड बढ़ी सर्दी की रात में यही पर रुक करके खाना भी यहीं पर बनाकर खाता है और मैक्स के खिलाफ इनका धरना लगातार जारी है मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलकर परिवार फिर से मैक्स अस्पताल के आगे धरने पर आ गया है यहीं पर बैठा है.
इस विडियो में सूने क्या क्या मुख्यमंत्री आवास में बात हुई क्या आगे की रणनीति सरकार की है
विडियो
बच्चे के दादा कैलाश ने डबल ए न्यूज़ को बताया कि मुख्यमंत्री से उनकी बात हुई है मुख्यमंत्री ने उनको आश्वासन दिया है कि उनको उचित मुआवजा दिया जाएगा मुआवजे के लिए एक फार्म भी उनसे वहां पर मुख्यमंत्री के निवास पर भरवाया गया लेकिन मुआवजा क्या मिलेगा यह अभी तक ईन्हें नहीं बताया गया है साथ ही मैक्स हॉस्पिटल का लाइसेंस रद्द के ऑर्डर पर सटे के मामले में केजरीवाल सरकार की तरफ से आज आश्वासन दिया गया है कि सरकार इन्हें अच्छे से अच्छा वकील मुहैया करवाएगी और आगे कानूनी लड़ाई लड़ेगी 9 तारीख तक जो यह सटे है इसके बाद आगे अस्पताल में इलाज होगा या नहीं ये सटे लाइसेंस रद्द पर रहेगा या नहीं रहेगा वह 9 तारीख के बाद साफ हो पाएगा फिलहाल परिवार धरने पर हैं.
दिल्ली सरकार ने जांच में दोषी पाए जाने के बाद अस्पताल का लाइसेंस रद्द किया था उस मामले में अस्पताल को सटे मिल गया है और फिलहाल इलाज शुरू हो गए है यहां पर लेकिन केजरीवाल सरकार ने परिवार को भरोसा दिया है कि वह इस सटे के खिलाफ कोर्ट में जाएंगे और परिवार को पूरा इंसाफ दिलवाएंगे और दोबारा से सरकार की कोशिश रहेगी कि मैक्स अस्पताल शालीमार बाग का लाइसेंस रद्द रहे .
दिल्ली की ताजा और छोटी छोटी अपडेट्स के लिए आप डबल ए न्यूज़ की वेबसाईट और AA News youtube चैनल पर विजिट अवश्य करते रहे.
धन्यवाद