शालीमार बाग में ठगी का अनोखा मामला सामने आया.400 नकली अशर्फी देकर ठगे आठ लाख रूपए … कपड़ा व्यापारी हरिओम बंसल ने वारदात के शिकार । अशर्फियों के लालच में फास कर व्यापारी ने गंवा दिए आठ लाख रूपए
डबल ए न्यूज़
कहते है न लालच बुरी बाला है… लालच के चलते ही दिल्ली के शालीमारबाग़ व्यापारी से 8 लाख की ठगी को अंजाम देकर एक शख्स फरार हो गया। दिल्ली के शालीमारबाग़ में अशर्फियों का लालच देकर एक कारोबारी से बेहद शातिराना अंदाज में ठगी का मामला सामने आया है…. ‘अंकल जी’ कहकर एक शख्स ने मां के ऑपरेशन के लिए पैसों की जरूरत बताई.. बहाने से 400 अशर्फियों की एक पोटली थमाई और बदले में पूरे 8 लाख रुपए लेकर फरार हो गए…जब कारोबारी पोटली लेकर सुनार के पास पहुंचे तो पता चला सब नकली हैं… एक झटके में 8 लाख रुपये हाथ से निकल जाने का सदमा कारोबारी को बर्दाश्त नहीं हुआ….शर्म के मारे न तो किसी को बता पा रहे थे और न डिप्रेशन छिपा पा रहे थे…. बेचैनी के बाद उन्होंने शुक्रवार रात शालीमार बाग थाने पहुंचकर पूरा वाकया बताया… पुलिस ने उनके बयान पर केस दर्ज कर लिया….सीसीटीवी के जरिए आरोपियों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल व्यापारी दिल्ली से बाहर होने की बात कह रहे है और इसलिए व्यापारी का पक्ष ठीक से सामने नही आ पा रहा है। ये पहला मामला नही साथ ही अकेले दिल्ली में नहो बल्कि देशभर में ऐसे जालसाज गिरोह सक्रिय है जो इमोशनल ब्लैक मेल करके लोगो को ठगी का शिकार बना लेते हैं । लेकिन एक अनजान शख्स से सोना लेना और साथ हो उसे आठ लाख रुपये दे देना बड़ी लापरवाही भी दिखाता है । इतना सोना खरीदने से पहले कहा से आया ये भी पता करना होता है उसका आपको टैक्स भी देना होता है या तो व्यापारी को इतनी ज्यादा जानकारी नही थी या ये बड़े लालच में थे । लेकिन एक कपड़ा व्यापारी को टैक्स और इस तरह की जानकारी न हो कम ही जान पड़ता है यहां कही न कही लालच ही इस शख्स को ले डूबा लगता है।