मैक्स अस्पताल का समर्थन कर मनोज तिवारी और बीजेपी ने जमीर बेच दिया – अरविन्द केजरीवाल
दिल्ली में मैक्स अस्पताल का लाइसेंस रद्द करने पर दिल्ली सरकार और अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली में जो इतिहास रचा उस मामले में अरविन्द केजरीवाल सरकार की सख्त कारवाई की पूरे देश में चर्चा पर अब इस मामले में मुख्यमंत्री अरिवन्द केजरीवाल ने बीजेपी पर सबसे बड़ा हमला किया है की जो अस्पताल गरीबो का खून चूस रहा था पहले भी शिकायते आई अबकी बार ज़िंदा बच्चे को मृत बताकर बच्चे को परिजनों को दे दिया कि बच्चे का अंतिम संस्कार कर दे बच्चा बाद में जिन्दा निकला . बाद में जाँच कमेटी की रिपोर्ट में भी अस्पताल की गलती पाई गई एसी गलती हम सहन नही करेगे और इसी कारण हमने अस्पताल का लाइसेंस केंसल कर दिया. अब बीजेपी मैक्स का ही समर्थन कर रही है इस बार तो बीजेपी और मनोज तिवारी ने अपना जमीर ही बेच दिया. जब जांच हुई हम चाहते तो लाइसेंस केंसल से पहले मैक्स से कुछ भी समझौता कर सकते है वो कितना ही पैसा दे भी देते पर हम इसलिए नही आये थे हमारा जमीर साथ नही देता. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल रविवार शाम बाहरी दिल्ली के मुंडका विधानसभा की मेरे विहार कालोनी में बोल रहे थे और मैक्स अस्पताल मामले पर लोगो की भीड़ की तालियाँ भी लगातार बज रही थी.
Video
Video
AA News अब मैक्स के मामले में भले ही डॉक्टर्स की जमात एक हो आगी हो पर अरविन्द केजरीवाल ने कहा की उनके पास डॉक्टर्स भी आये और कहा की लाइसेंस रद्द करके सरकार ने अच्छा किया ये बड़े बड़े अस्पताल डॉक्टर्स का भी शोषण कर रहे है पूरी पेमेंट तक डॉक्टर्स को नही देते. आपने अभी तक डबल न्यूज़ को subscribe नही किया है तो कृपया aa news को youtube पर भी subscribe जरुर करें
अनिल अत्तरी दिल्ली