सांसद डॉ. उदित राज के प्रयासों से भरत विहार सड़क निर्माण कार्य पूर्ण
बाहरी दिल्ली- 26 नवम्बर 2017 , सांसद डॉ. उदित राज के अथक प्रयासों से आज भरत विहार, बेगमपुर में सड़क बनकर तैयार । इस सड़क का शिलान्यास सांसद डॉ. उदित राज ने बवाना उपचुनाव से पहले लगभग 6 महीने पूर्व किया था । यह सड़क डीडीए ने बनाई है । इस सड़क निर्माण से भरत विहार व उसके आसपास के निवासियों के लिए यह किसी तोहफ़े से कम नही है । भरत विहार निवासी हेमेंदर मिश्रा का कहना है कि इस सड़क निर्माण से लोगों को ना केवल आने जाने में सुगमता होगी बल्कि रोहिणी सेक्टर 24 के मुख्य मार्ग से भी जुड़ने से लोगों को इस सड़क का लाभ मिलेगा । हेमेंदर मिश्रा के अनुसार इस सड़क से प्रतिदिन हज़ारों की संख्या में आवागमन होता है । यदि यह सड़क इतनी जल्दी बनकर तैयार हुई है तो इसके लिए स्थानीय सांसद का बहुत योगदान है उनकी सक्रियता से ही यह सड़क इतनी जल्दी बनकर तैयार हुई है ।
वहीं डॉ. उदित राज का कहना है कि मेने सड़क की जर्जर हालत फ़ोटो में देखी थी लेकिन जब मेने इस सड़क का बनाने का निर्णय लिया तो शिलान्यास करने के दौरान महसूस किया कि इस सड़क की उपयोगिता दैनिक जीवन में हज़ारों लोगों के लिए है इसलिए मैंने बवाना उपचुनाव के तुरंत बाद ही इस सड़क निर्माण पर ज़ोर दिया और इसका ही नतीजा है कि आज सड़क बनकर तैयार है । इस देश में शायद ही कोई ऐसा सांसद होगा जो इतने निम्न स्तर के काम करता हो जैसे कि नाली की साफ़ सफ़ाई का मुद्दा, स्ट्रीट लाइट जैसी कई छोटी-छोटी समस्याओं का निदान करता हूँ जो कि स्थानीय विधायक व पार्षद के अंतर्गत आते हैं । मेरा एक मात्र लक्ष्य यह रहता है कि यदि कोई मेरे पास समस्या लेकर आता है तो पूरी कोशिश करता हूँ उसे ख़ाली हाथ निराश ना लौटना पड़े ।