बुराड़ी की एक और कालोनी में शुरू हुई दिल्ली जल बोर्ड के पानी की सप्लाई । बुराड़ी विधायक संजीव झा के प्रयासों से केशवनगर कालोनी में दिल्ली जल बोर्ड के पानी की सप्लाई शुरू हुई और लोगो ने दिल्ली सरकार का शुक्रिया किया । दिल्ली में जब कभी पानी के टेंकरो का जिक्र होता तो संगम विहार , किराड़ी और बुराड़ी की याद आती थी । जब मीडिया को पानी के टेंकरो के विसुअल्स की जरूरत हो तो बुराड़ी , किराड़ी और संगम विहार के विकल्प सबसे पहले आते थे पर अब बुराड़ी की कालोनियों को लगातार पानी के टैंकरों से छुटकारा मिल रहा है यहां अब एक के बाद एक दर्जनों कालोनियों में दिल्ली जल बोर्ड का पानी कनेक्शन शुरू हो गए । काफी कालोनियों में पाइप लाइन बिछ गई तो कई कालोनियों में पाइप लाइन बिछने के काम जारी है । विधायक संजीव झा ने डबल ए न्यूज़ को बताया कि जिन कालोनियों में दिल्ली जल बोर्ड के पाइप बिछ गए उनमें अब जल्दी ही गलियां बनेगी उनके टेंडर भी हो गए है । साथ ही डबल ए न्यूज़ को बताया कि हमारी कोशिश है पहले पाइप लाइन बिछे इसके बाद गलियां पक्की बने ताकि दोबारा टूटे नही । कई कालोनियों में पाइप लाइन देर से बिछने और काम शुरू होने पर बताया कि पिछली सरकारों में जो काम बीस साल में नही हुए वे सब काम आम आदमी पार्टी की सरकार ने तीन साल में करके दिखा दिए साथ ही डबल ए न्यूज़ को बताया कि कालोनियों के अधिकतर नक्शे सन दो हजार सात के जमा थे जब पाइप लाइन बिछने के वक्त काफी लोग वंचित रह गए फिर दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार कानून लेकर आई कि जहां तक आबादी बसी है वहां तक सरकार बिजली , पानी और सड़क देगी भले ही वो कच्ची कालोनी हो या अवैध कालोनी । इस कारण बाकी बची गलियों के लिए फिर टेंडर किये फिर लाइन बिछवाई । विधायक संजीव झा ने डबल ए न्यूज़ को बताया कि केशवनगर में तीन बार टेंडर करके पानी की लाइने बढ़ाई गई अब पूरी कालोनी खुश है और सभी गलियों में अब पानी शुरू हो गया । साथ ही विधायक संजीव झा ने लोगो को सुझाव दिया कि पाइप बिछते ही जब सप्लाई शुरू होती है तो प्लम्बर आने शुरू हो जाते है और लोगो के पानी के कनेक्शन कर देते है और प्लम्बर पर लाइसेंस जरूर होता है लेकिन वो एक प्राइवेट होता है और बाद में बिना फाइल जमा किये अवैध कनेक्शन की शिकायतें लोग आपस मे कर देते है और दिल्ली जल बोर्ड को शिकायत पर मजबुरन पेनल्टी लगानी पड़ती है इसलिए कोई भी परिवार बिना कनेक्शन की फाइल और अनुमति के कनेक्शन न लें ।
वीडियो देखें ये
इस मौके पर आम आदमी पार्टी के युथ के पदाधिकारी अनिल कौशिक भी मौजूद थे और अनिल कौशिक ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार सभी कालोनियों में बिजली , पानी और सड़क देगी और युद्ध स्तर पर ये काम जारी भी है । केशवनगर की महिलाओ ने दिल्ली सरकार का शुक्रिया किया और महिलाओ का कहना था कि बीस साल से टेंकरो से पानी लाते लाते उनकी हड्डीया टूट गई अब पानी आया बेहद खुश हैं ये । इस मौके पर संजीव झा ने क्या बताया और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी अनिल कौशिक और जे पी यादव को भी डबल ए न्यूज़ पर सूने उससे पहले यदि आपने अभी तक यूट्यूब पर डबल ए न्यूज़ को सब्सक्राइब नही किया है तो सब्सक्राइब जरूर करें जो बिल्कुल फ्री होता है । यूट्यूब पर इस वीडियो के नीचे सब्सक्राइब लिखा होगा इसपर क्लिक करके सब्सक्राइब करें किन किन विकाश कार्यों की जानकारी विधायक संजीव झा ने दी वो सब आप डबल ए न्यूज़ पर सुनिए ।।
।।