ऑनलाइन कंपनी को 50 लाख का चूना लगाने वाला पकड़ा गया
हम और आपको कई बार ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये चूना लग जाता है,लेकिन दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने महीने के अंदर एक शापिंग ऑनलाइन साइट को ही लाखों का चूना लगा दिया , देखिए कैसे
दरअसल आरोपी का ठगी करने का तरीका भी थोड़ा अलग था… सबसे पहले वो Amazon कंपनी से मोबाइल खरीदने के लिए आर्डर करता था उसके बाद मोबाइल प्राप्त करने के बाद यह कंपनी में एक मेल करता था और कहता था कि उसे जो डब्बा मिला है वह खाली मिला है जिसके बाद कंपनी से पैसे भी वसूल कर लेता था . हर बार जो ऑर्डर करता था एक नए नाम से ऑर्डर करता था और पता भी अलग होता था।।।। फर्जी कागजातों के आधार पर इसने 500 से ज्यादा सिम बटोर लिए थे।।। इसे इसका एक दोस्त जिसका नाम सचिन है वह सिम कार्ड मुहैया कराता था । उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।
AA News को youtube पर subscribe जरुर करें
Amazon कंपनी को शक हुआ कि कोई उसके साथ धोखा धड़ी कर रहा है इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बाबत शिकायत की और पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के जरिए इस मामले में आरोपी शिवम को गिरफ्तार कर लिया
ये है 26 साल का शिवम ,शिवम यों तो होटल मैनेजमेंट कर नौकरी कर रहा था लेकिन 2 महीने पहले उसे ऑनलाइन शॉपिंग के जरिये ठगी का एक ऐसा आईडिया आया कि उसने एक एक ई कॉमर्स साइट को लाखों का चूना लगा दिया
पुलिस के मुताबिक शिवम महंगे फ़ोन ही आर्डर करता था और फ़ोन और रिफंड मिलने के बाद उसी मोबाइल को दूसरे साइट पर ऑनलाइन बेच देता था,पुलिस के मुताबिक शिवम ने 2 महीने के अंदर ई कॉमर्स साइट पर 225 मोबाइल आर्डर किये…. 127 ऑर्डर में उसको रिफंड भी मिला …कुल आर्डर 67 लाख के थे जिसमें उसने 52 लाख रुपये कमाए…शिवम ने मोबाइल आर्डर करते वक़्त कभी भी अपना सही पता नहीं लिखा ,यही नहीं उसने अलग अलग आर्डर के लिए फ़र्ज़ी दस्तावेजों के आधार पर 150 सिम भी लीं
पुलिस के मुताबिक ऑनलाइन शॉपिंग कराने वाली साइटस अपने कस्टमर को संतुष्ट करने के लिए इस तरह के रिफंड करती हैं जिसका शिवम ने गलत फायदा उठाया,पुलिस ने शिवम के एक दोस्त को भी गिरफ्तार किया है जो उसे सिम दिलाने में मदद कर रहा था….
अनिल अत्तरी दिल्ली