..
-राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक की गुंडागर्दी … विधायक साहिब की गुंडागर्दी हुई cctv में कैद ….जलबोर्ड दफ्तर के में गर्द और प्लंबर को मारे थप्पड़ … और जान से मारने की भी दी धमकी…विधायक के साथ आये लोगों ने भी की गार्ड की पिटाई … अपने साथ आये लोगों को रोकने की बजाये खुद विधायक साहिब ने प्लंबर को मारे थप्पड़ …कानून और सुरक्षा की बड़ी बड़ी बाते करने वाले विधायक साहिब ने खुद ही तोडा कानून … रोहिणी दफ्तर में बिल कम कराने की अप्लिकेशन देने आये विधायक ने प्लंबर को पीटा ….प्लंबर पर आरोप है की जल बोर्ड के ऑफिस में करता है दलाली पर मामला जो भी हो पर इस तरह मारपीट करने से विधायक पर उठे सवाल .. जिनकी पिटाई की गई उनपर जलबोर्ड ऑफिस में दलाली के आरोप विधायक साहब लगा रहे थे पर क्या आरोप लगाकर इस तरह कानून हाथ में लेकर पीटना कितना जायज है विधायक साहब पर इसी सब को लेकर उठे सवाल। . घटना 26 जून की घटना और अब CCTV सामने आने के बाद पीड़ित आये सामने ..
वीओ–
राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक द्वारा रोहिणी जल बोर्ड दफ्तर पर गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है …यह मामला रोहिणी सेक्टर 6 के जल बोर्ड दफ्तर का है जहां पर रिठाला से आप विधायक महेंद्र गोयल ने एक नीरज नाम के प्लंबर के साथ बदसलूकी करते हुए उसे थप्पड़ जड़ दिया.. महेंद्र गोयल दिल्ली की रिठाला से आम आदमी पार्टी के विधायक है विधायक साहिब की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी …सीसीटीवी में कैद हुई वीडिओ में साफ़ दिख रहा है की विधायक महेंद्र गोयल कुछ लोगों के साथ आते है और वहा मौजूद नीरज नाम के प्लंबर से कुछ ही सेकेण्ड बात करने के बाद उसे तमाचा जड़ देते है …इतना ही नहीं वहा मजूद बाकी लोगों को भी विधयक साहिब के काफी कुछ कहा और विधायक साहिब के साथ आये लोगों ने वही मौजूद एक गार्ड की भी बुरी तरह से पिटाई कर दी ..ये सब विधायक साहिब देख रहे थे और अपने साथ आये लोगों को रोकने की बजाये बाकी लोगों को धमकाने लगे ….पीड़ित प्लंबर नीरज का कहना है की उसे अन्दर ले जाकर भी मारा पिटा गया …
बाईट—नीरज पीड़ित प्लंबर
वीओ–2 पीड़ित गार्ड और प्लंबर का कहना है की विधायक साहिब जल बोर्ड के दफ्तर में किसी का बिल कम कराने की अप्लिकेशन देने आये थे .. विधायक साहिब ने प्लंबर से अप्लिकेशन लिखने को कहा और जब प्लंबर ने कहा की आप अन्दर जा कर लिख लीजिये मेरे पास पेन भी नहीं तो विधायक साहिब का पारा सातवें आसपान पर पहुच गया .. और गुस्सा इतना कदर चढ़ गया की उन्होंने प्लम्बर के साथ बदसलूकी करते हुए उसे थप्पड़ मार दिया और विधायक साहिब के साथ आये लोगों ने वहा खड़े गार्ड की बुरी तरह पिटाई कर दी …हद तो तब हो गयी जब प्लंबर अपने साथ हुई आप बीती बताने के लिए स्थानीय थाणे पहुचा वहा मामला दर्ज कारनमे की बजाये पीड़ित की एम एल सी करा कर ये कह कर भेज दिया गया की आगे से तुम्हारे साथ ऐसा नहीं होगा …विधायक साहिब ने प्लंबर को जान से मारने तक की धमकी दी …
बाईट—चश्मदीद
वी ओ –इस तरह से किसी भी के ऊपर कुछ भी आरोप लगाकर विधायक द्वारा पिटाई करना कानून का उलघन है। . पीड़ितों का मेडिकल तो हुआ है पर पुलिस में अभी तक FIR दर्ज नहीं हुई है कही न कहि विधायक साहब की दबंगई से पीड़ित डरे हुए है और FIR करवाने से भी डर रहे है .. फिलहाल देखने वाली बात होगी की आम आदमी पार्टी इसपर क्या जवाब देती है फिलहाल महेंद्र गोयल कैमरे के सामने नहीं आये है ..
अनिल अत्तरी दिल्ली