केजरीवाल दिल्ली की जगह अपना विकास करने में व्यस्त- महेश गिरी
नई दिल्ली 27 सितंबर, 2017। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली सांसद महेश गिरी आज पूर्वी दिल्ली को जाम की समस्या से निजात हेतु कुछ महत्वपूर्ण विषयों को लेकर उपराज्यपाल से मिले। सांसद ने बताया कि ये सभी कार्य सीधे जनता की सुविधा से संबंधित है तथा इन कार्यो के होने से लोगो को काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति यह है कि लोग अपना अधिकतर समय जाम में गुजारते है। पूर्वी दिल्ली की कई ऐसी व्यस्ततम सड़के है जहाँ थोड़ी सी दूरी भी तय करने के लिए घंटो लग जाते है।
सांसद ने कहा कि दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री को दिल्ली के विकास से कोई सरोकार नही है। वह दिल्ली के विकास को छोड़कर अपना विकास करने में व्यस्त है। मुख्यमंत्री को दिल्ली सरकार के अधीन कार्यो के प्रति संवेदनशील होना चाहिए।
महेश गिरी ने उपराज्यपाल के समक्ष विकास मार्ग के विकल्प के रूप में आनंद विहार से आईटीओ तक रेलवे लाइन के साथ साथ एलिवटेड रोड, सीलमपुर एवम शास्त्री पार्क पर फ्लाईओवर का निर्माण, सीमापुरी गोलचक्कर पर फ्लाईओवर का निर्माण, आगरा कैनाल रोड; दल्लूपूरा; नोएडा रोड का चौड़ीकरण, आली विहार तथा सरिता विहार से मदनपुर खादर तक उत्तरप्रदेश सिचाई विभाग की भूमि पर सड़क निर्माण आदि प्रमुख कार्यो को रखा।
ज्ञात हो कि सांसद महेश गिरी पिछले काफी समय से इन सभी कार्यो को गंभीरता पूर्वक संबंधित मंत्रालयों व विभागों के समक्ष उठा रहे है। उन्होंने कहा कि आज उपराज्यपाल दिल्ली से बैठक कर उन्हें भी हस्तक्षेप हेतु आग्रह किया है। क्योंकि निश्चय ही यह सभी कार्य अति आवश्यक है।
सांसद गिरी ने कहा कि उपराज्यपाल ने आश्वासन दिया है कि इन सभी मामलों पर वह अपने स्तर पर हस्तक्षेप करेंगे। साथ ही सभी सम्बन्धित विभागों को कार्यवाही हेतु निर्देश देंगे।
MP Maheish Girri met LG to for resolution of traffic congestion concerns in East Delhi
Kejriwal is negligent towards Development of Delhi – Maheish Girri
New Delhi, 27th September 2017. BJP National Secretary & Parliamentarian from East Delhi, Maheish Girri met Lieutenant Governor of Delhi to discuss major issues arising in his constituency. Girri said that all these concerns directed affect public and hence resolution of these will provide much relief to common man. He pressed on the issue of traffic jams & said that large chunk of time is spent in traffic jams. He further added that on few streets of East Delhi, this problem is so pertinent that it takes hours to travel to very short distances.
MP said that Chief Minister is negligent towards Development of Delhi and is busy in his own personal gains. Kejriwal must look after works pending under jurisdiction of his government.
Maheish Girri suggested construction of elevated road from Anand Vihar to ITO in line with Railway line Parallel to Vikas Marg, which is most congested road in East Delhi. He further requested for construction of flyovers in Seelampur & Shastri Park, Widening of Aagar Canal Road; Dallupura; Noida Road, construction of Road from Ali Vihar & Sarita Vihar to Madanpur Khadar on the land of Uttar Pradesh Irrigation Department.
It is to be noted that Maheish Girri has been taking up all these issues & other major development projects very diligently with concerned ministries in central government & government agencies of Delhi. He said that he has requested Hon’ble LG today for his kind intervention in all these matters as all these works at every critical for Development of Delhi.
BJP National Secretary further added that LG has assured for appropriate action on all the matters & he will issue instructions to all respective government agencies in Delhi for further action.
………………..