बुराड़ी (दिल्ली) सरकारी जमीन कब्जा मुक्त करवा जनता को सौंपी
Delhi ( Burari) कादीपुर वार्ड की जनता को मिला खुला पार्क
कादीपुर वार्ड में एक और पार्क जनता मिल गया है। इस जमीन पर प्राइवेट कब्जा था जिसे हटाकर जमीन अब सरकार के अधीन हो गई है। नगर निगम ने अब यह जमीन पार्क के लिए अलॉट कर दी है। यह पार्क स्थानीय पार्षद मुनेश राहुल शर्मा के प्रयासों से डेवलेप करवाया जा रहा है।
कुशक नंबर एक और कादीपुर गांव से मुखमेलपुर जाने वाली
AA News
Kadipur Ward, Burari (Delhi)
सड़क के किनारे सरकारी जमीन को निजी कब्जे से मुक्त करवाकर जनता को सुदुर्प किया गया है। स्थानीय पार्षद मुनेश राहुल शर्मा के प्रयासों से नगर निगम द्वारा यहां पर बैंच भी लगवा दिए गए है ताकि यहां टहलने आने वाले लोग बैठ सके।

इस सड़क से हजारों लोग सुबह-शाम टहलने और योगा करने के लिए आते हैं। सड़क के किनारे ही अब यह जमीन जनता को सौंप दी गई है। पार्षद प्रतिनिधि राहुल शर्मा आसपास के गांवो की जनता से अनुरोध कर रहे हैं कि ये जनता की जगह है और जनता को आकर यहां खुले में खेलना, टहलना चाहिए। इसका सदुपयोग करना चाहिए। आसपास के बच्चों के लिए भी खेलने की एक अच्छी जगह हो गई है। करीब ढाई एकड़ जमीन है। इसके आसपास में और भी कुछ सरकारी जमीन है जिसके कागजात चेक करने का काम निगम पार्षद द्वारा किया जा रहा है। जल्दी ही यदि यह जमीन भी सरकारी निकली तो जनता को सौंप दी जाएगी।
Video link
https://youtu.be/N_wYnJasK1c?si=pUOxP7Pj41bLrM3U
.