नरेला में युवक पर चाकुओं से हमला : पीड़ित का आरोप जिस्मफरोसी और नशे के कारोबार की थी शिकायत
AANews
New Delhi
नरेला में नशे के कारोबारियों की शिकायत करना एक लडके को पड़ा भारी . नशे के कारोबारियों ने चाकुओं से किया हमला . लडके की हालत गम्भीर. गुस्साए लोगो ने की सडक जाम और विरोध .. पुलिस पर नशे के कारोबारियो पर कारवाई न करने का आरोप . पीड़ित ने नशे और जिस्मफरोसी की लिखित में शिकायत दी थी या नही ये जांच का विषय . ये है नरेला का सत्यवादी हरिश्चन्द्र रोड यहाँ आज लोगो ने करीब एक घंटे तक ये जाम लगाये रखा … मामला एक युवक पर जानलेवा हमले का है .. दरअसल अठारह साल का युसूफ नरेला का रहने वाला है और युसूफ के परिजनों का आरोप है कि युसूफ ने नरेला में बड़े स्तर पर नशे का कारोबार देखा और पुलिस शिकायत कर दी … नशे के कारोबारियों की शिकायत करते ही नशे के कारोबारियों को तुरंत पता चल गया कि किसने शिकायत की है और युसूफ पर पांच लडको ने हमला कर दिया .. हमला चाकुओं से किया गया जिसमे युसूफ के शरीर पर छे चाकू लगे है और हालत गम्भीर देखते हुए तुरंत सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल से बड़े अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया .. इसके बाद गुसाए परिजनों और स्थानीय लोगो ने रोड जाम कर पुलिस के खिलाफ प्रोटेस्ट शुरू कर दिया क्योकि इनका आरोप है पुलिस ने कोई कारवाई नही की .. और पीड़ित परिवार का आरोप है की घायल युसूफ ने दो हमलावरों को पहचाना लिया है साथ में एक महिला पर हमला करवाने का आरोप है .. इस महिला पर ये लोग नशे का कारोबार और जिस्मफरोसी का धंधा चलाने का आरोप लगा रहे है …
एक घंटे से ज्यादा की मशक्कत के बाद जाम खुल पाया .. और घायल की हालत गम्भीर बनी हुई है .. घटना ने नरेला थाना पुलसी पर कई सवाल खड़े कर दिए है .