AA NEWS
DELHI
अलीपुर स्थित नॉर्थ दिल्ली के डीएम कार्यालय में 12 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । इसके बाद पूरे डीएम कार्यालय को सैनिटाइज किया गया है और 48 घंटे बंद रखने के बाद खोला गया है।

DM office North Delhi
डीएम कार्यालय के कर्मचारियों में डर का माहौल जरूर बना हुआ है क्योंकि उनके 12 साथी कोरोना पॉजिटिव आए हैं।
इसके साथ ही डीएम कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में लोग अपने सरकारी काम करवाने के लिए हर रोज जाते हैं उन लोगों में भी डर का माहौल है।
जरूरत है इस दौरान लोग मास्क का प्रयोग करते हुए सभी सावधानियां बरतें और ज्यादा जरूरी होने पर ही कार्यालयों के चक्कर लगाए जो काम ऑनलाइन हो सके उसके लिए डीएम कार्यालय जाने का परहेज करें।
फिलहाल डीएम कार्यालय खुला हुआ है और सभी काम जारी है लेकिन जरूरत है काम करवाने जाने वाले लोग भी एहतियात बरतें ।
12 पॉजिटिव होने की पुष्टि डीएम नॉर्थ दिल्ली द्वारा की गई है।
Video
साथ ही डीएम कार्यालय के 12 पॉजिटिव और उनके साथ काम करने वाले कुछ लोगों को कोरेंटिन किया गया है तो कार्यालय में मेन पावर में जरूर कमी आई है।