AA NEWS
NEW DELHI
दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी द्वारा गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के मौके पर संगतों को तख्त साहिबान के दर्शन दीदार करवाने का वादा किया गया था। इसी कड़ी में शाम नगर की संगतों को तख्त श्री हजूर साहिब के दर्शन करवाय गये।

DSGMC sham nagar
बीते दिनों पश्चिमी दिल्ली के शाम नगर वार्ड से सदस्य हरजीत सिंह पप्पा के विशेष प्रयासों से संगतों को तख्त श्री हजूर साहिब के दर्शनों के लिए ले जाया गया। जिसका प्रबंध दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किया गया।
संगतों ने कमेटी द्वारा किये जा रहे इन प्रयासों की प्रशंसा की और दर्शन करके लौटी संगत द्वारा हरजीत सिंह पप्पा के साथ कमेटी के दफ्तर पहुंच कर अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा , महासचिव हरमीत सिंह कालका व बीबी रणजीत कौर का धन्यवाद किया।