AA NEWS
DELHI
REPORT – NASEEM AHMED
मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने बुराड़ी हॉस्पिटल का दौरा किया। साढे चार सौ बेड होंगे कोविड-19 के।
हेल्थ मिनिस्टर चंद्र जैन की तबीयत में सुधार नहीं आज निमोनिया बढ़ा।
चाइना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा हम सरकार के साथ हैं चीन को सबक सिखाया जाए।

CM Arvind Kejriwal round buradi hospital
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुराड़ी के कौशिक एनक्लेव अस्पताल का दौरा किया।
कोविड-19 के साढे चार सौ बेड होंगे अस्पताल में। हर तीसरे बेड पर होगा ऑक्सीजन सिलेंडर।
चाइना के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा सरकार चीन को सबक सिखाया जाए हम सरकार के साथ है। दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन की तबीयत के बारे में बताया आज निमोनिया बढ़ा है ज्यादा सुधार नही ।
इस मौके पर इनके साथ में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया व स्थानीय विधायक संजीव झा भी मौजूद थे।

Kaushik Enclave Burari ,Hospital
Video
………..
होलम्बी में ATM मशीन उखाड़ ले गए चोर
AA News
बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाने के अंतर्गत होलंबी में मुख्य सड़क पर से ATM मशीन को ही काट कर ले गए चोर। बीती रात चोर एक गाड़ी लेकर पहुंचे और यूनियन बैंक के एटीएम बूथ में पहुंचकर बूथ के अंदर से एटीएम मशीन को ही काट कर गाड़ी में डालकर ले गए ।
एटीएम मशीन के अंदर कितने रुपए थे अभी इसकी बैंक के अधिकारी मिलान कर रहे हैं और अभी तक इन चोरों का सुराग नहीं लग पाया है। एटीएम मशीन में रात देर रात तक रुपये थे। आसपास के लोगों का कहना है कि देर शाम तक लोग कैश निकाल कर ले जा रहे थे एटीएम मशीन में कैश जरूर था लेकिन कितना था यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
इस तरह से एटीएम मशीन को ही काट कर ले जाने की घटनाएं भी आम हो चुकी है । अब देखने वाली बात होगी कि दिल्ली पुलिस इन चोरों को पकड़ पाती है या नहीं
फिलहाल नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।