AA NEWS
NEW DELHI
मॉडल टाउन विधानसभा से विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने बच्चों के खेलने के लिए पार्कों में प्लेस्टेशन बनवाने शुरू किए। अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा कि दिन प्रतिदिन खेलने के लिए पार्कों में जाने वाले बच्चों की संख्या कम होती जा रही है।

Akhikesh tripati
दिल्ली सरकार ने बच्चों की सुविधा के लिए इन पार्कों में फिर से प्ले स्टेशन बनाने का प्रयास किया है और इसी वायदे को कायम रखते हुए मैंने मॉडल टाउन विधानसभा के कई पार्कों में यह प्लेस्टेशन बनवाए हैं अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा कि खेलना बच्चों के लिए बेहद जरूरी होता है

Akhikesh tripati
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है इसलिए वक्त निकालकर पार्क में जाकर बच्चों को खेलना भी चाहिए और पेरेंट्स को चाहिए कि वह समय निकाल कर बच्चों को खेल खिलाए और बच्चों के साथ रहे आज के युग में मोबाइल और टीवी दोनों के कारण बच्चे आउटडोर खेलना बंद करते जा रहे हैं जिससे उन्हें शारीरिक नुकसान हो सकता है
इसलिए सरकार ने पार्कों में इस तरह के प्लेस्टेशन बनाने शुरू किए हैं जिन पर खेलने के लिए बच्चे आए हैं और उनका शरीर स्वस्थ रहें जरूरत है यदि प्लेस्टेशन व्यापार उपलब्ध ना भी हो तो बच्चे को कमरे से बाहर खेल खिलाने के लिए जरूर लेकर जाए क्योंकि जान है तो जहान है स्वस्थ शरीर का होना जरूरी है