AA NEWS
DELHI
REPORT – KULDEEP KUMAR
श्री सुखमणि सोसायटी बवाना अब दूसरे सामान के साथ कोविड-19 के मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर भी देगा फ्री
श्री सुखमणि सोसायटी बवाना कोविड-19 के संक्रमण के दौरान बीमार लोगों और जरूरतमंदों को सैनिटाइजर मशीन, सैनिटाइजर केमिकल, फेस मास्क, इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाई शुरू से बांट रही है।

Sri sukhmani society bawana
अब इसमें दिल्ली में 8 सेंटर बनाए गए हैं जहां से कोविड-19 के पेशेंट जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत है वे ऑक्सीजन सिलेंडर फ्री में ले सकते हैं साथ में एक ऑक्सओ मीटर भी दिया जा रहा है इसका कोई चार्ज नहीं लिया जाता यह फ्री सेवा है ।
श्री सुखमणि सोसायटी बवाना के पदाधिकारियों का कहना है कि ऐसे दुख में ऐसी घड़ी में लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। इनका कहना है कि ऐसी सेवा परमात्मा ही दे सकता है हम इंसान तो सिर्फ माध्यम है।
..