AA News
Anil Kumar Attri
भीषण गर्मी देखते हुए मनीष सिसोदिया का ट्वीट। आठवी तक के बच्चों की छूटियाँ एक सप्ताह बढ़ाई गई । एक ट्वीट के जवाब में सिसोदिया ने लिखा ये आदेश निजी स्कूलों पर भी लागू होगा।
आठवी से ऊपर की क्लासो के स्कूल पूर्व निर्धारित तिथि को ही खुलेंगे।
आठवी तक के बच्चों में खुशी की लहर कि 8 जुलाई तक मानसून आ जायेगा।

Twitt
नत्थूपुरा के मानव भावना स्कूल के नौंवी के छात्र यश अत्री ने कहा ये छूटियाँ बारहवीं तक के बच्चों के लिए बढ़ानी चाहिए थी । यश के छोटे भाई आठवी में है उनकी तो छुट्टी होगी पर वह 9वीं में है उसे कल से स्कूल जाना होगा। बाकी इनका निजी स्कूल है उसमें ये छूटियाँ बढ़ाई जाएगी या नही ये कन्फर्मेशन बाकी है ।

Twitt