AA News
North Campus
दिल्ली विश्वविद्यालय के NSUI कार्यकर्ताओं ने आर्ट फैकेल्टी तक निकाला मार्च । इस मार्च में करीब 200 छात्र छात्राओं ओर कार्यकर्ताओं में भाग लिया । पुलिस ने इनको रोकने के लिए पहले से ही प्रबंध किया हुआ था । आर्ट फैकेल्टी से निकले छात्रों के मार्च को पुलिस ने दिल्ली विश्विद्यालय मेट्रो स्टेशन से आगे नही जाने दिया । पुलिस ने यहां पर पहले से ही जबरजस्त बेरिकेडिंग की हुई थी ।

NSUI Protest at DU Metro Station
दिल्ली विश्विद्यालय मेट्रो स्टेशन पर जब छात्रों और कार्यकर्ताओं को रोक गया तो पुलिस और छात्रों बीच जमकर धक्कामुक्की हुई और छात्रों ने पुलिस द्वारा मि गयी बेरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश भी की । जिसमे कुछ छात्रों को मामूली चोट भी आई । बेरिकेडिंग को तोड़ते समय छात्रों और पुलिस के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई ।
Video
Video
इनकी मांग है मेट्रो पास में 50 प्रतिशत की छूट हो ।
छात्रों और कार्यकर्ताओं की मोदी सरकार से मांग है कि मेट्रो पास में 50।प्रतिशत की छूट होनी चाहिए और सरकार को यू – स्पेशल बस भी दिल्ली विश्विद्यालय में चलानी चाहिए । जिसे महिला और छात्राएं आसानी से डीयू में आजा सके । इन्होंने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ़ नारे बाजी भी की ।