AA News
Jahagirpuri Delhi
दिल्ली के जहांगीरपुरी में मुस्लिम लोगो ने कावड़ियों का स्वागत किया और भोले बाबा की तस्वीर कावड़ियों को भेंट कर सभी धर्मों का सम्मान करने का संदेश दिया। ये कावड़ समूह भारत के मॉनचित्र की सजी हुई रोशनी से जगमगाती ये कावड़ लेकर आया है। भारत के मैप की कावड़ है भारत मे सभी धर्म के लोग बसते है इसलिए दूसरे धर्म के लोगो ने भी कावड़ियों का स्वागत किया। ये कावड़ 15 फ़ीट ऊंची और 10 फीड चौड़ी है। इस कावड़ को 33 श्रद्धालु मिलकर लाये हैं ।

Jahagirpuri Kawad
यहां दोनो ही धर्मो के लोग कह रहे थे कि युवा जाग गया है और जान गया है कि चुनावो के लिए राजनैतिक दल उन्हें आपस मे लड़वाते है अब वे लड़ने वाले नही । आज 9 अगस्त को शिवरात्रि है और भोले बाबा पर भक्त गंगा से पैदल यात्रा कर गंगाजल लाकर शिवलिंग पर चढ़ा रहे हैं ।

Jahagirpuri Kawad