AA NEWS
DELHI
REPORT – KULDEEP KUMAR
दिल्ली के सुल्तान पूरी में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक जय किशन की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल और साइकिल से पहुँचकर AAP के सुलतानपुरी विधायक मुकेश अहलावत के कार्यलय पर आप सरकार द्वारा कोरोना को लेकर पेट्रोल, डीज़ल पर बढ़ाये गए वैट के खिलाफ प्रदर्शन किया और कांग्रेस आप विधायक को एक पत्र भी देने पहुँची। जहां आप MLA का ऑफिस बन्द मिला।

Ex MLA jaykishan protest at AAP MLA office
यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल और आप MLA मुकेश अहलावत के खिलाफ जमकर नारे बाज़ी की ओर मुर्दाबाद के नारे लगाए।
प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए जय किशन ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार लगातार मॅहगाई बढ़ रही है वहीं दिल्ली की आप सरकार भी एक तरफ खुद ही दिल्ली में पेट्रोल डीजल पर कोरोना के नाम पर वैट बढ़ाती है।
और फिर खुद ही दिल्ली में जगह जगह BJP के खिलाफ प्रदर्शन कर दिल्ली की भोली भाली जनता को गुमराह कर रही है अगर जल्द ही केजरीवाल सरकार ने पेट्रोल डीजल पर बढ़ाया हुआ वैट वापस नही लिया तो कांग्रेस आप सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन करेगी।
जो जवाब भाजपा को देना था वह जवाब कांग्रेस दिल्ली में आम आदमी पार्टी को देती हुई नजर आई । कहीं न कहीं कांग्रेस ने भाजपा का काम किया।