AA News
New Delhi
Report : Kamal Kumar
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष फिलिस चार्टर की योजनाओं से प्रेरित होकर इनरव्हील क्लब 301 के जोन 3 ने गुड़गावं के सोहना के खरोडा गांव को विकास हेतु चुना…. क्षेत्रिय प्रधान मधु नागपाल के दिशा निर्देशन एवं इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब की पूर्व प्रधान आभा गुप्ता की योजना तहत पूर्व क्षेत्रीय प्रधान रवीन सलूजा व राष्टीय संपादक सीमा खेतान के सहयोग से दिल्ली के जोन के सभी क्लब गांव की तरक्की के लिए एकजुट हुए।

Delhi
इंटरनेशनल इनरव्हील क्लब ने गुड़गावं के सोहना के खरोडा गांव में स्कूलों का जीणोद्धार कर गांव कर बच्चो की पढ़ाई के साथ तकनीकी शिक्षा, कम्प्यूटर शिक्षा एंव स्वालंबन का पाठ पढ़ाया…

Delhi
पर्यावरण और स्वच्छ्ता के ज्ञान के साथ नए पेड़ लगाए गए… ग्राम-कार्य सहयोगी सुनंदा एवं संयम ने मिशन ममता कार्यक्रम के तहत गांव के सभी नवजात शिशुओं व छोटे बच्चों के लिए स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधित कई नयी योजनाओ को चालू किया । मातृत्व और अच्छी परवरिश हर बच्चे का अधिकार है इस भावना के साथ सभी इनर व्हील क्लब की बहनें भारत को एक अनाथालय मुक्त देश बनाने के लिए दृढ़ संकल्प हैं…. इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की आरती वाही, निशा जैन, ऋतुका शर्मा, राज भाटिया ने भाग लिया…