AA News
Burari Sant Nagar
Video
वीडियो
बुराड़ी के संतनगर में एक मकान में 11 लोगों की मौत मामले में एक विडीओ सामने आया है …जुसमे हादसे के सभी मृतक 13 दिन पहले बेटी की सगाई की खुशी मना रहे थे। इन सभी का बेटी की सगाई के वक्त का वीडियो देखकर कोई सोच भी नहीं सकता कि ये परिवार किसी ऐसे तनाव में होगा कि वो सब खुदकुशी करें। पूरा परिवार सगाई के अवसर पर खूब नाच गा रहा है। पूरा परिवार मौत से 13 दिन पहले पूरी तरह खुश था और यह खुशियां इनके उस सगाई के वीडियो में भी नजर आ रही है। दरअसल 17 जून को इसी परिवार की बेटी की सगाई की गई थी उस सगाई के कार्यक्रम में देखिए पूरा परिवार जमकर नाचा थिरका। किसी के चेहरे पर कोई शिकन नहीं कोई सोच भी नहीं सकता कि यह परिवार किसी ऐसे गम में होगा जो 11 लोग एक साथ पूरा परिवार खुदकुशी कर ले।

Burari Sant Nagar Matter
कहीं ना कहीं यह इस बात की ओर संकेत करता है कि ये मामला खुदकुशी का नहीं हो सकता। इतना हंसता खेलता है खुशी मनाता परिवार कैसे अचानक खुदकुशी कर सकता है वह भी पूरा परिवार एक साथ। कहीं ना कहीं इस वीडियो के आधार पर हम यह नहीं कह सकते कि इस परिवार ने खुदकुशी होगी, कहीं न कहीं मामला हत्या का नजर आ रहा है जिसे खुदकुशी में बदलने की कोशिश की गई । फिलहाल दिल्ली पुलिस को मार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।