AA NEWS
Delhi
बादली विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक अजेश यादव ने आज मॉडल टाउन एसडीम कार्यालय जाकर अपना नामांकन भरा।

AAP candidate Ajesh Yadav Badli
नामांकन भरने के बाद अजेश यादव ने कहा कि पिछले 5 सालों में आम आदमी पार्टी ने काम करवाए हैं और ये ही मुद्दे उनके अहम होंगे। काम के नाम पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी।
अजेश यादव ने दावा किया कि आज तक के सभी कार्यकालों में इतने काम नहीं हुए जितने अकेले पिछले 5 साल में हुए हैं। अजेश यादव का यहां मुकाबला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र यादव व बीजेपी से विजय भगत से है।
अब देखने वाली बात होगी कि जनता किस का समर्थन करती है जनता किसको दिल्ली के सिंहासन पर बैठाती है ये आने वाली 11 फरवरी को साफ होगा लेकिन दावे सभी पार्टियां अपनी-अपनी मजबूती के जरूर कर रही है।